#AnilDhantori #Congress #Resign
हिसार के आदमपुर उप चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी नए नेताओं को जोड़ रही है तो पुराने छोड़ रहे हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद मारकंडा के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने कांग्रेस छोड़ दी है। धंतौडी मौजूदा समय में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। धंतौड़ी सैलजा गुट के माने जाते हैं।